रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज नयापारा डबरी ग्राउंड में 10 लाख की लागत से तैयार होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ईमाम साहब हाजी कारी सुल्तान साहब के समक्ष फतीहा पढ़कर निर्माण कार्य की संगे बुनियाद रखी गई। विधायक जुनेजा ने क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद दी। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में हर सुख दुख में आपके साथ हूं। इस अवसर पर हाजी अब्दुल सलाम रिज़वी, सद्दाम सोलंकी, हाजी अकरम खान साहब, हाजी जियाउर रहमान, हाजी शमीम अहमद, जावेद नाना, नयापारा मस्जिद के मुतवल्ली मिर्जा शकील बेग, नायब मुतवल्ली जाहिद हसन, सेकेट्री आजम अहमद, खजांची हाजी मो. सलीम ख़ान, जॉइंट सेक्रेटरी साजिद खान, सैय्यद कमर अली, फैय्याज हुसैन भारती, मो. हनीफ, नज़ीर खान, शकील अहमद नूरी, शोएब खान, तबरेज , नजीब खान, हाजी मोइनुद्दीन जोया, फजल खान एवं अशफाक अहमद मौजूद थे।