रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने जनता को स्वास्थ्य लाभ देने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पंडरी स्थित जिला अस्पताल में 2.85 करोड़ के सीटी स्कैन मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह मशीन आधुनिक तकनीकों से पूर्ण है। इसका लाभ की जनता को निशुल्क मिलेगा। जुनेजा ने डॉक्टरों एवम नर्स स्टाफ को बधाई दी और कहा कि इस लोक में तो डॉक्टर ही भगवान माना जाता है। आपकी सेवा ही लोगों के जीवन बचाती है। इस अवसर पर पार्षद व्दय आकाश तिवारी एवं प्रमोद साहू, डॉ.एस के भंडारी सिविल सर्जन, डॉ.आशुतोष गुप्ता, डॉ. अजय पाठक, नर्स प्रमुख सरोजबाला खोरबे, डॉ अनुरिता सिंह, डॉ.वाकडे एवं निर्मला यादव उपस्थित थे।