मिसाल न्यूज़
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ में 7 एवं 17 नवंबर को दो चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 64 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव से प्रत्याशी होंगे। रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, रायपुर दक्षिण से मोतीलाल साहू, कुरुद से अजय चंद्राकर, आरंग से गुरु खुशवंत सिंह एवं धरसींवा से अनुज शर्मा प्रत्याशी होंगे।