मिसाल न्यूज़
दिसंबर माह के शुरुआती दिन मानो उत्सव से भरे होंगे। पहला तो विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके होंगे, फिर 8 दिसंबर को यू ट्यूब स्टार अमलेश नागेश की बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ पूरे जोर-शोर के साथ रिलीज़ होने जा रही है। सबसे अहम् बात यह कि इस फ़िल्म की कहानी खुद अमलेश ने लिखी है। ‘गुईयां’ में अमलेश के साथ हेमा शुक्ला नज़र आएंगी। प्रोड्यूसर मोहित साहू एवं डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी हैं। यह फ़िल्म एन. माही फ़िल्म्स प्रोडक्शन केे बैनर तले रिलीज़ होने जा रही है।
‘गुईयां’ टीम एक नज़र में
कलाकार- अमलेश नागेश, हेमा शुक्ला, क्रांति दीक्षित, नितेश कॉमेडियन, आर मास्टर, पूरन किरी, पुष्पेंद्र सिंह,डॉ. अजय सहाय, संगीता निषाद, दिव्या नागदेवे, नीरज उके
निर्माता- मोहित कुमार साहू
निर्देशक- मनीष मानिकपुरी
एसोसिएट डायरेक्टर- अनुपमा मनहर, परमजीत अनुनय
कहानी- अमलेश नागेश
पटकथा एवं संवाद- अमलेश नागेश, जैक नेताम
गीतकार- ओमी स्टाइलो, नवलदास मानिकपुरी
संगीत- नवलदास मानिकपुरी
गीतों में स्वर- सुनील सोनी, मोनिका वर्मा ,अनुराग शर्मा, कंचन जोशी, नितिन दुबे, चंपा निषाद
छायांकन- रजत सिंह राजपूत
एडीटिंग- गौरांग त्रिवेदी
म्यूजिक अरेंजर- प्रफुल्ल बेहरा मिलन स्टूडियो कटक
रिकॉर्डिंग- नीरज वर्मा
डी.आई.- हमिंग बर्ड वीएफएक्स
फाइट- संजू यादव, आनंद साहू, बाजी राव
डबिंग- अलाप स्टूडियो
प्रोडक्शन मैनेजर- बसंत पूरी, राजू नागरची
पोस्टर- मंडल स्टुडियो
लाइट- बाबू लाइट ओडिशा