‘जवानी जिंदाबाद’ का नया चेहरा सारू दुबे… साउथ की कर चुकी हैं दो फ़िल्में… सिंगिंग के साथ फैशन व मॉडलिंग में भी आगे

मिसाल न्यूज़

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नई एक्ट्रेस का पदार्पण हुआ है- सारू दुबे। सारू सिंगर हैं। फैशन व मॉडलिंग करती हैं। सबसे अहम् बात साउथ की दो फ़िल्में कर चुकी हैं। पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘जवानी जिंदाबाद’ करने जा रही हैं।

पिछले दिनों राजधानी रायपुर में जब ‘जवानी जिंदाबाद’ का मुहुरत हुआ, डायरेक्टर गंगा सागर पंडा एवं प्रोडक्शन हेड पूरन किरी ने हीरो-हीरोइन के साथ फ़िल्म में कैरेक्टर आर्टिस्ट की भूमिका करने जा रहीं सारू के नाम की भी घोषणा की। मुहुरत के बाद एक छोटी सी चर्चा के दौरान सारू ने बताया कि “मेरा बर्थ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ। घर के वातावरण में गीत-संगीत रचा बसा हुआ था। पापा राम अभिलाष पांडे व भाई कृष्णाकांत पांडे खुद काफ़ी अच्छा भजन गाते रहे हैं। घर में संगीत की महफ़िल सजा करती थी। घर में ही कला के संस्कार मिलने शुरु हो गए थे। मेरी आवाज़ में एक किस्म का भारीपन रहा है। शुभचिंतक लोग कहा करते थे- “तुम्हें तो अपना गाना स्टेज पर परफार्म करना चाहिए।” स्कूल-कॉलेज़ की शिक्षा प्रयागराज में हुई। स्कूल-कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगातार हिस्सा लेती रही थी लेकिन मन बार-बार कहता था कि कुछ बड़ा होना बाक़ी है। मालूम हुआ कि छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एशिया का सबसे बड़ा संगीत विश्वविद्यालय है। प्रयागराज में पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद मैं छत्तीसगढ़ आ गई और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में गायन का कोर्स किया। साथ ही यहां दुर्ग कॉलेज से हिन्दी में एम.ए. किया। छत्तीसगढ़ आने के बाद मेरे बड़े रास्ते खुले। रायपुर में हुए राज्योत्सव तथा भोरमदेव महोत्सव में गाना परफार्म करने का अवसर मिला। छत्तीसगढ़ आने के बाद मैंने मॉडलिंग शुरु की। रायपुर, भिलाई एवं दिल्ली में हुए फैशन शो में भाग लिया। दिल्ली में वीनर रही। किस्मत मेहरबान रहे तो और भी रास्ते खुलते हैं। सिनेमा के भी रास्ते खुले। पहली मूवी साउथ की ‘ईगल’ की जिसके हीरो रवि तेजा हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर आ चुका है। दूसरी फ़िल्म के हीरो महेश बाबू हैं। दोनों ही फ़िल्मों में करैक्टर आर्टिस्ट हूं। फैशन व मॉडलिंग तथा सिनेमा में आने के बाद मेरी कुछ-कुछ चीजें सोशल मीडिया में आने लगी थीं। सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पूरन किरी सर ने मेरी कुछ तस्वीरें देखीं और सम्पर्क किया। डायरेक्टर गंगा सागर सर ने जब ‘जवानी जिंदाबाद’ के रोल के बारे में बताया तो यह फ़िल्म करने मैं सहर्ष तैयार हो गई। मैं छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं दक्षिण भाषा तीनों तरह की फ़िल्में करते रहना चाहती हूं। लिखने और घुमने का शौक शुरु  से रहा है। भगवान बजरंग बलि की मुझ पर बड़ी कृपा रही है। ऊपर वाले के आशीर्वाद के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *