रायपुर। छत्तीसगढ़ सिने एंड टीवी प्रोड्यूसर एसोसियेशन (सीसीटीपीए) के प्रतिनिधि मंडल ने आज छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता अनुज शर्मा से मुलाक़ात कर उन्हें विधायक बनने पर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि अनुज शर्मा भाजपा की टिकट पर धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं। बधाई देने वालों में सीसीपीटीए के अध्यक्ष संतोष जैन एवं महासचिव मनोज वर्मा, फ़िल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं अभिनेता राजेश अवस्थी, अनुमोद राजवैद्य, मन कुरैशी, विक्रम राज, अनुपम वर्मा, शैलेन्द्रधर दीवान, ओंकार चौहान, मुकेश मिश्रा, एंथोनी गार्डिया एवं दीपक जिंदनानी शामिल थे।