मिसाल न्यूज़
8 दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ में अदिति महंत एक छोटे लेकिन चैलेजिंग रोल में नज़र आएंगी। उन्होंने स्टार कलाकार अमलेश नागेश की बहन की भूमिका निभाई है। अदिति कहती हैं- “मेरे लिए पहली फ़िल्म ‘गुईयां’ अभिनय की पाठशाला रही।”
‘मिसाल न्यूज़’ को अदिति महंत ने बताया- “मैं रायगढ़ से हूं। पढ़ाई वहीं से हुई। स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगातार भाग लेती रही थी। ये कहें कि तभी से मुझे अभिनय व डॉस अच्छा लगने लगा था। रायगढ़ में कुछ छत्तीसगढ़ी मूवी देखी। सीजी मूवी देख सोचा करती थी क्या किसी दिन मैं भी इस तरह सिंगल स्क्रीन में दिख सकूंगी। कुछ टीवी सीरियलों का भी मन पर गहरा असर पड़ा। वो कहते हैं न कि आप किसी चीज़ को दिल से चाहें रास्ता अपने आप बनने लगता है। एक समय ऐसा आया जब अलबम से मेरी शुरुआत हुई। अच्छा एक्सपीरियेंस रहा। धीरे-धीरे और अलबम करती चली गई। इस तरह 15 से 20 अलबम हो गए। 2023 का यह साल मानो मेरे सपने पूरे होने का साल रहा। प्रोड्यूसर मोहित साहू जी एवं डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी जी की फ़िल्म ‘गुईयां’ मिली। इससे बड़ा ब्रेक मेरे लिए और क्या हो सकता है कि पहली ही फ़िल्म में यू ट्यूब के स्टार अमलेश नागेश जी की बहन सरिता का किरदार करने को मिला। ‘गुईयां’ में मेरा रोल छोटा ही सही लेकिन चैलेंजिंग है। एक ऐसी लड़की जो शुरु में काफ़ी चुलबुली रहती है, लेकिन कुछ ऐसी घटना होती है कि बाद में वह सहमी रहती है।”
अमलेश नागेश के साथ कैसा एक्सपीरियेंस रहा, इस सवाल पर अदिति कहती हैं- “फ़िल्म से हटकर भी उन्होंने छोटी बहन जैसा ट्रीट किया। शूट के समय जब भी ब्रेक होता अमलेश जी कॉमेडी कर माहौल को काफ़ी हल्का फुल्का बनाए रखते थे। मेरे और अमलेश जी की मां की भूमिका संगीता निषाद जी ने निभाई है। उन्होंने पूरे शूट के समय छोटी बहन की तरह मेरा ख़्याल रखा।” टारगेट क्या है, इस सवाल पर अदिति कहती हैं- “सिनेमा व अलबम करते रहना है। सपना है फ़िल्म में लीड रोल में दिखूं। अपने काम को निखारने ज़ल्द ड्रामे में भी एक्ट करना चाहती हूं।”