बृजमोहन अग्रवाल का रायपुर पश्चिम में जबरदस्त रोड शो

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का मंगलवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त रोड शो हुआ। बृजमोहन अग्रवाल ने जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।

रोड शो के दौरान रायपुर पश्चिम की जनता में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह बृजमोहन अग्रवाल का आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। रायपुर पश्चिम की जनता का कहना रहा कि बृजमोहन अग्रवाल 35 सालों से ज्यादा समय से रायपुर दक्षिण के विधायक हैं। यह पहला मौका है कि जब रायपुर पश्चिम के लोगों को भी अग्रवाल को वोट देने का अवसर प्राप्त होगा। इसे लेकर वो जबरदस्त उत्साहित हैं।

रोड शो की शुरुआत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के खमतराई से हुई। यहां से पैराडाइज होटल, दुर्गा चौक, अवधपुरी मैदान, हनुमान मंदिर, पड़ाव गुढियारी , शुक्रवारी बाजार, मंगल बाजार, पहाडी चौक, जगन्नाथ चौक, खालबाड़ा, कबीर चौक, कर्मा चौक, दिशा कॉलेज, समता कॉलोनी, प्रगति कालेज ओंकार बैस, खाटू श्याम मंदिर,शिकारपुरी धर्मशाला होते हुए नगर निगम कॉलोनी गार्डन पर रोड शो का समापन हुआ।

रोड शो के दौरान कई जगह बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक नव भारत के निर्माण की नींव रखने वाला चुनाव है। हमको भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनना होगा। जिसमें रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को योगदान देना होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जैसे विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई है वैसे ही इस बार सभी को मिलकर रायपुर का नाम पूरे देश में ऊंचा करना है। बृजमोहन अग्रवाल ने इस अपार जन समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद दिया।

रोड शो में रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत समेत हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत ने भी जनता को संबोधित किया और रायपुर पश्चिम की जनता से प्रचंड मतों से बृजमोहन अग्रवाल को विजयी बनाने और भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *