एमआईसी की बैठक में उठा तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा

मिसाल न्यूज़

रायपुर। तात्यापारा से शारदा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का मसला आज नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक में आया। बैठक में महापौर ने कहा कि यातायात व्यवस्था को देखते हुए तात्यापारा से शारदा चौक के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम तत्काल शुरु होना आवश्यक है।

महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम के जोन 4 द्वारा तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करने के संबंध में विषय चर्चा हेतु रखा गया। जानकारी दी गई कि शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण हेतु प्रस्तावित मार्ग की लंबाई कुल 500 मीटर है। पुनर्विलोपित योजना 2031 (मास्टर प्लान) के अनुसार सड़क को 24 मीटर चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य मार्ग जीई रोड में शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक की सड़क बेहद संकीर्ण है। वर्तमान में मार्ग की चौड़ाई 14.30 मीटर से 19.50 मीटर तक ही है। इसमें संकीर्ण 500 मीटर के उपरोक्त भाग को छोड़कर शेष दोनों ओर जयस्तंभ चौक से शारदा चौक तक किसी अन्य विभाग द्वारा तथा तात्यापारा चौक से आमापारा चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण पूर्व में नगर निगम व्दारा किया जा चुका है। आगे जहां पर सड़क संकरी है यातायात का बहुत ज्यादा दबाव रहता है । इस कारण संकीर्ण भाग के दोनों ओर चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है। बैठक में महापौर ने कहा कि प्रकरण में एक विकल्प एफएआर का था। इसमें भूमि के बदले भूमि देने का विकल्प था। जो लोग प्रभावित होंगे उन्होंने इस  विकल्प पर कोई रुचि नहीं दिखाई। पूर्ववर्ती प्रस्ताव के आधार पर क्षतिपूर्ति की मांग की गई है। वर्ष 2023 माह सितम्बर में लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर निगम रायपुर जोन 4 की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर सर्वे किया गया था। आचार संहिता लागू होने के पूर्व तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उक्त कार्य का भूमि पूजन पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से किया गया था। विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लागू होने के कारण कार्य प्रारंभ नही हो पाया। वर्तमान में कार्य लंबित है। महापौर ने जानकारी दी कि इस संबंध में वे उप मुख्यमंत्री (नगरीय प्रशासन) अरूण साव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा नगरीय प्रशासन  विभाग सचिव डाॅ. बसव राजू एस. से  मिलकर सारी बातों से अवगत करा चुके हैं। यातायात व्यवस्था को देखते हुए तात्यापारा से शारदा चौक के बीच सड़क चौड़ीकरण क काम तत्काल शुरु होना आवश्यक है। 

नगर निगम मुख्यालय में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की इस बैठक में निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्यगण ज्ञानेश शर्मा, श्री कुमार मेनन,  श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, सतनाम पनाग, सुन्दर जोगी, रितेश त्रिपाठी, सुरेश चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, अपर आयुक्त एवं निगम सचिव विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त पंकज शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *