मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने एक्टर प्रकाश अवस्थी की ज़ल्द ‘मोर बाई हाई फाई’ एवं ‘तीजा के लुगरा-2 फ़िल्में’ आने वाली है। ‘डेढ़ होशियार’ भी प्रदर्शन की तैयारी में है। वहीं वे एन. माही की फ़िल्म ‘गुईयां-2’ भी करने जा रहे हैं।
एक छोटी सी मुलाक़ात में प्रकाश अवस्थी ने बताया कि “पहले मैं विधानसभा चुनाव एवं उसके बाद लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहा। चुनावी व्यस्तता से फ्री होते ही हमने ‘मोर बाई हाई फाई’ के प्रदर्शन की तैयारियां शुरु कर दी। प्रदर्शन की तारीख़ 26 जुलाई फाइनल हो चुकी है। इस फ़िल्म में मेरे अपोज़िट सृष्टि देवांगन हैं। डायरेक्टर नितेश लहरी हैं। नितेश ने इस फ़िल्म पर ख़ूब मेहनत की है। ‘मोर बाई हाई फाई’ एवं ‘तीजा के लुगरा-2’ के रिलीज़ होने के बाद ‘गुईयां-2’ में व्यस्तता हो जाएगी। वैसे तो ‘गुईयां-2’ में अमलेश नागेश एवं दिलेश साहू के नाम पहले से फाइनल हैं, लेकिन इसमें मैं अलग हटकर चुनौतीपूर्ण किरदार करने जा रहा हूं। ‘टूरा रिक्शा वाला-2’ की भी तैयारी चल रही है। इस फ़िल्म को मैं 2025 में शूट करूंगा।” प्रकाश कहते हैं- “यह देखकर अच्छा लगता है कि फ़िल्म प्रोडक्शन से जुड़े सारे काम अब हमारे छत्तीसगढ़ में ही होने लगे हैं। नहीं तो पहले ओड़िशा या मुम्बई की तरफ देखना पड़ता था। छत्तीसगढ़ी सिनेमा ने अब अच्छी रफ़्तार पकड़ ली है। यहां अब अलग-अलग सब्जेक्ट पर फ़िल्में बनने लगी हैं। अब केवल प्यार-मोहब्बत या घर परिवार तक कहानियां सीमित नहीं हैं।”