मिसाल न्यूज़
मोहित साहू व्दारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘हंडा’ में एक नई एक्ट्रेस अमृता कुशवाहा से रूबरू होने का मौका मिलेगा। अमृता कहती हैं- “हंडा से जुड़ना किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है। इसका सब्जेक्ट यूनिक है। इसमें सस्पेंस भी है। पूरी तरह मनोरंजक फ़िल्म है।“
‘हंडा’ 5 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होने जा रही है। हाल ही में ‘मिसाल न्यूज़’ ने अमृता कुशवाहा से बातचीत की, जिसके मुख्य अंश यहां प्रस्तुत हैं…
0 अमृता कहां से हैं…
00 रायपुर रहना होता है। विधानसभा के पास हमारा घर है। रायपुर के ही दुर्गा कॉलेज़ से पढ़ाई हुई।
0 अभिनय संसार में कैसे आना हुआ...
00 जब कोरोना के समय लॉकडाउन लगा हुआ था पूरा समय ख़ाली ख़ाली सा लगता था। तब सोचा चलो वीडियो बनाया जाए। उस समय टीक टॉक बंद नहीं हुआ था। टीक टॉक के लिए ख़ूब वीडियो बनाया। जब टीक टॉक पर बेन लग गया तो लगा कि क्यों न यू ट्यूब की तरफ जाया जाए। फिर यू ट्यूब पर छत्तीसगढ़ी में कुछ-कुछ डालने लगी। आगे कुछ बड़ा करने का मन हुआ तो अलबम करने लगी। ‘जोगनी’, ‘चंदा चकोरी’, ‘मया दे के मया ले ले’, ‘एसो के सावन म’ जैसे अलबम किए। ये सभी ख़ूब देखे गए। हाल ही में ‘झांझर’ किया। जिसे ख़ूब पसंद किया जा रहा है। पिछले ही हफ़्ते हमारे यू ट्यूब चैनल को सिल्वर बटन मिला है।
0 किस नाम से है आपका यू ट्यूब चैनल…
00 जिसे सिल्वर बटन मिला वह ‘छत्तीसगढ़िया नोनी’ के नाम से है। इसके अलावा ‘सावन सीरीज़’ के नाम से हमारा ब्लाग्स चैनल भी है।
0 ‘हंडा’ कैसे मिली…
00 प्रोड्यूसर मोहित साहू सर ने किसी गाने में मुझे देखा था। उन्होंने ही मुझे सेलेक्ट किया।
0 ‘हंडा’ में आप अमलेश नागेश के अपोजिट हैं, कैसा अनुभव रहा...
00 ‘हंडा’ से पहले मैंने कहीं कोई एक्टिंग का प्रशिक्षण नहीं लिया था और न ही कोई वर्कशॉप की। अमलेश जी ही थे जो कैमरा ऑन होने से पहले रोल खुद करके बताते थे। अभिनय की बारीकियां समझाते थे।
0 नई एक्ट्रेस से तो यह सवाल बनता ही है कि पर्दे के पीछे किसका सपोर्ट रहा…
00 मोना वर्मा हैं जो मुझसे सीनियर हैं, वह मुझे प्रोत्साहित करती हैं। उनके अलावा मेरे बड़े भाई अंकित कुशवाहा का बड़ा सपोर्ट है। ‘हंडा’ के पूरे शूट के समय वह मेरे साथ था।
0 क्या कोई और फ़िल्म भी कर रहीं…
00 ऑफर तो आ रहे, लेकिन अभी पूरा फ़ोकस ‘हंडा’ के प्रमोशन की तरफ है।