मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम द्वारा राजधानी रायपुर के तीन भिन्न मुख्य स्थलों पर वेंडिंग जोन विकसित किये जाएंगे। नगर निगम मुख्यालय में आज निगम कमिश्रर अबिनाश मिश्रा ने बैठक ली। उन्होंने नगर निवेश विभाग के अधिकारियों को बूढ़ातालाब के सामने पुराना धरना स्थल के पास, पुजारी पार्क टिकरापारा के पास तथा पॉम बलाजियो के सामने जब्बार नाला के पास की खाली जमीनों पर शीघ्र वेंडिंग जोन विकसित करवाने के निर्देश दिए।
वेंडिंग जोन में फेरी वालों का व्यवस्थापन हो सकेगा। निगम कमिश्नर ने टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में स्वीकृत 13 भिन्न स्थानों जोन कमांक 5 के सुलभ शौचालय के पास, डंगनिया से सीएसईबी पार्ट 1, तरूण तालाब से जीआईएस मार्ग, लाखे नगर चौक से सारथी चौक तक रोड के बायें तरफ, त्रिमूर्ति मंदिर चौक मठपुरैना, भाठागांव आटो स्टैण्ड के पास जलगृह मार्ग, माध्यमिक शिक्षा मंडल की बाउंड्री से लगा हुआ टैगोर नगर, विसर्जन कुंड के पास रायपुरा, हीरापुर सब्जी बाजार के पास, एक्सप्रेस वे के नीचे तेलीबांधा, एसएलआरएम सेंटर के पास, कमल विहार चौक बोरियाखुर्द पौनी पसारी, हिमालयन हाईट्स के पास देवपुरी में शीघ्र स्थल निरीक्षण कर वेंडिंग जोन विकसित करने निविदा बुलवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देशित दिए। निगम कमिश्नर ने एनएलयूएम की मिशन मैनेजर को तीन स्थानों में वेंडिंग जोन विकसित करने पर वहाँ फेरी वालों को व्यवस्थापन शीघ्र देने सम्बंधित जोनों की टीमों के साथ समन्वय कर सर्वे कार्य करवाने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सहायक अभियंता नीतीश झा, उप अभियंता विकास साहू, एनयूएलएम की मिशन मैनेजर श्रीमती सुषमा मिश्रा की उपस्थिति थीं।