‘चंदा मामा’ जैसा किरदार पहली बार- अंजलि ठाकुर

मिसाल न्यूज़

प्रोड्यूसर मोहित साहू व्दारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘चंदा मामा’ में अंजलि ठाकुर हीरो दिलेश साहू की बहन एवं बाल कलाकार अंश की मां की भूमिका में नज़र आएंगी। ‘चंदा मामा’ 4 अक्टूबर को प्रदेश के सिंगल स्क्रीन एवं म्ल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही है। अंजलि कहती हैं- “अब तक मैं छह-सात फ़िल्में कर चुकी, ‘चंदा मामा’ में जो भूमिका निभाई हूं वैसा किरदार पहले कभी नहीं किया।“

‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत करते हुए अंजलि ठाकुर ने कहा कि “चंदा मामा में देखा जाए तो मैं केन्द्रीय पात्र हूं। मेरे किरदार का नाम नंदिनी है। यह फ़िल्म प्रोड्यूसर मोहित साहू जी ने स्वयं लिखी है। इस फ़िल्म की मेकिंग में मोहित जी ने तन, मन एवं धन कहीं से कोई कमी नहीं होने दी। दिलेश साहू की तारीफ़ में भी मैं कोई कमी नहीं करना चाहूंगी। अब तक कि उनकी सारी फ़िल्मों को एक तरफ रख दीजिए और ‘चंदा मामा’ को दूसरी तरफ। ‘चंदा मामा’ उनकी बाकी फ़िल्मों से अलग ही नज़र आएगी। दिलेश ने कमाल का अभिनय किया है। अंश जिसने मेरे बेटे का किरदार निभाया है इतना छोटा है लेकिन कमाल का है। ‘चंदा मामा’ में आप जब दिलेश और अंश को देखेंगे तो लगेगा कि ये केवल पर्दे पर नहीं बल्कि असल के मामा भांजे हैं। मेरे और दिलेश पर फ़िल्माया गया रक्षा बंधन वाला गाना “मोर मयारू बहना” यू ट्यूब पर छाया हुआ है। इंस्टा में इस पर लगातार रील बन रही है। ‘चंदा मामा’ के हर गाने को यू ट्यूब पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अंत में डायरेक्टर अभिषेक सिंह जी का ज़रूर नाम लेना चाहूंगी, शूट के वक़्त छोटी-छोटी बातों को वे बारीकी से समझाते थे। पूरे शूट के दौरान उन्होंने पारिवारिक माहौल बनाकर रखा था।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *