मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि छूरा नाम के किसी घटना के आरोपी के साथ मेरी किसी फोटो को वायरल कर भाजपा के लोगों व्दारा कहा जा रहा है कि वह मेरा गुर्गा है। गुर्गा शब्द का इस्तेमाल करना बेहद आपत्तिजनक है। वीडियो वायरल करने वाले भाजपा नेताओं को मैं कानूनी नोटिस भेजने जा रहा हूं। एफआईआर भी कराऊंगा। मैं न तो कोई लारेंस बिश्नोई हूं और न ही मेरी कोई डी या सी कंपनी है।
महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता लेकर कहा कि यह सही है कि छूरा नाम का वह युवक मेरे वार्ड का है। राजीव आवास अंतर्गत बने मकान में उसका आवास है। फोटो भी मेरी ही है, लेकिन फोटो हो जाने से मैं कोई अपराधी नहीं हो जाता। कोई यह साबित कर दे कि छूरा मेरा गुर्गा है राजनीति से संन्यास ले लूंगा। महापौर होने के नाते मेरे साथ हजार लोग फोटो खिंचवाते होंगे। यह मैं कैसे तय कर सकता हूं कि फोटो खिचवाने वालों में से कौन शरीफ है और कौन अपराधी। भाजपा नेताओं ने मेरा वीडियो वायरल किया है तो मेरे पास भी एक फोटो है। उस फोटो में छूरा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू राजपूत के साथ नजर आ रहा है। कोई बता दे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है। मुझे लगातार इसलिए टारगेट किया जाता रहा है कि अल्पसंख्यक वर्ग से आता हूं।