मिसाल न्यूज़
रायपुर। भाजपा की रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे रैली के माध्यम से लगातार सघन जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं।
बुधवार को मीनल चौबे ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत अटारी स्थित माता जी के मंदिर से पूजा अर्चना कर की। श्रीमती चौबे ने वीर सावरकर वॉर्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी विशाल पाण्डेय के साथ प्रचार रथ में सवार होकर जनसंपर्क रैली के लिए अटारी, हीरापुर जरवाए होते हुए पूरे वॉर्ड का भ्रमण कर आशीर्वाद मांगा।
जनसंपर्क रैली के दौरान मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव को लेकर जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को प्राप्त हो रहा है। जनता का मन भाजपा के साथ है। जनता से मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए हम आश्वस्त हैं कि रायपुर नगर निगम भाजपामय होने जा रहा है। जीते तो हम रायपुर नगर निगम को आदर्श नगर निगम बनायेंगे। मीनल चौबे ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत 9 वार्डों में रैली निकाल कर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ वीर सावरकर नगर वॉर्ड के भाजपा प्रत्याशी विशाल पाण्डेय, भगत सिंह वॉर्ड में गायत्री चंद्राकर, ईश्वरीचरण शुक्ल वॉर्ड में मीना ठाकुर, संत रविदास वॉर्ड में अर्जुन यादव, माधव राव सप्रे वॉर्ड रायपुरा में महेंद्र ओसर, दीनदयाल उपाध्याय वॉर्ड में आशु चंद्रवंशी , ठाकुर प्यारेलाल वॉर्ड डागनियां में सुमन पांडे, स्वामी आत्मानंद वॉर्ड में आनंद अग्रवाल अग्रवाल और तात्यापारा वॉर्ड में श्वेता विश्वकर्मा जनसंपर्क में शामिल रहे।