मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत बालोद जिले में 16 जोड़ों के विवाह में 33 लाख कैसे खर्च कर दिए गए, जबकि प्रत्येक जोड़े पर 8 हजार खर्च करने का प्रावधान है।
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक संदीप साहू का सवाल था कि जिला बलौदाबाजार-भाटापारा एवं रायपुर के अतंर्गत वर्ष 2022-23 से फरवरी 2025 तक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विवाहित जोड़ों को शासन व्दारा दी जाने वाली उपहार सामग्री में से आधी निविदा और आधी बिना निविदा के खरीदी गई। उपहार सामग्री बहुत ही खराब है। इसके लिए दोषी लोगों पर क्या कार्यवाही करेंगे? महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत मिलती है तो परीक्षण करा लेंगे। संदीप साहू ने कहा कि तो अभी शिकायत दर्ज कर लें। बालोद जिले में 16 जोड़ों के विवाह में 33 लाख खर्च कर दिए गए, जबकि प्रत्येक जोड़े पर 8 हजार खर्च करने का प्रावधान है। इतना पैसा क्यों खर्च किया गया, क्या बाहर से पंडित बुलवाए गए थे या फिर बाहर से सामान की खरीदी की गई। कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि बालोद, दुर्ग एवं गुंडरदेही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विवाह समारोह के नाम पर 1 करोड़ 53 लाख खर्च कर दिए। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि प्रति जोड़े के पीछे 8 हजार ही खर्च होता है। मंत्री का यह कथन सामने आने पर विरोध में महिला कांग्रेस विधायकों ने शोर मचाना शुरु ही किया था कि घड़ी का कांटा 12 बजे पर पहुंच गया और प्रश्नकाल समाप्त हो गया।

