मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की आज हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में 225 करोड़ 71 लाख के म्युनिसिपल बाण्ड जारी किये जाने की योजना को अनुमति प्रदान की गई। साथ ही आने वाले दिनों में निगम का 2025-26 का अनुमानित बजट जो पेश होना है उसे स्वीकृति दी गई।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव आया कि नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 104 में प्रदत्त शक्तियों के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आय के अतिरिक्त स्त्रोत उत्पन्न करने एवं विभिन्न आय सृजित करने वाले परियोजनाओं के वित्तीय प्रबंधन एवं संसाधन पुर्ति हेतु राशि 225 करोड़ 71 लाख में से 167 करोड़ 44 लाख का म्युनिसिपल बांड जारी किया जाना है। इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में यह पक्ष सामने आया कि रायपुर नगर निगम व्दारा बांड जारी कर 200 करोड़ तक की धन राशि की व्यवस्था की जा सकती है।
उक्त बांड हेतु केंद्र सरकार व्दारा स्मार्ट सिटी मिशन, मिशन अमृत, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य सिविल इंफास्ट्रक्चर से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नगर निगम बांड के माध्यम से फंड की व्यवस्था किये जाने पर जोर दिया गया है। बांड जारी किये जाने पर केंद्र सरकार व्दारा 200 करोड़ के बांड पर 13 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रति 100 करोड़ के बाँड जारी करने पर प्रदान किया जावेगा, जो प्रभावी रूप से ब्याज दर को कम करता है।
म्युनिसिपल बाण्ड से
ये योजनाएं आगे बढ़ेंगी
0 भैंसथान स्थित रिक्त भूमि के 70 प्रतिशत हिस्से में खेल मैदान।
0 भैंसथान के 30 प्रतिशत हिस्से में कॉर्मशियल काम्पलेक्स का निर्माण
0 पुराने नगर निगम कार्यालय जयस्तंभ चौक में व्यवसायिक परिसर का निर्माण
0 निमोरा एवं कारा एसटीपी में टीटीपी निर्माण कार्य
0 रायपुर शहर में ई-बस सेवा का कार्य
बैठक में एमआईसी सदस्यगण मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, संतोष कुमार साहू, भोलाराम साहू, अवतार भारती बागल, महेन्द्र खोडियार, अमर गिदवानी, नंदकिशोर साहू, खेम कुमार सेन, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, डॉ. अनामिका सिंह, श्रीमती संजना हियाल सहित अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, निगम सचिव सूर्यकांत श्रीवास्तव, उपायुक्तगणों, समस्त जोन कमिश्नरगण, कार्यपालन अभियंतागण एवं सभी विभागों के प्रभारी उपस्थित थे।