मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर अग्रवाल समाज की मुख्य शाखा अग्रवाल सभा इकाई एवं अग्रवाल युवा मंडल प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ श्रावण मास में कावड़ यात्रा का आयोजन विगत 17-18 वर्षों से करता आ रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी मंडल द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया।
मंडल अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने बताया अग्रवाल युवा मंडल रायपुर राजधानी के अग्रवाल समाज अर्थात अग्रवाल सभा की इकाई है अग्रवाल सभा के सानिध्य में मंडल समय-समय पर धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। मंडल के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मंडल के गठन से युवा वर्ग में अलग उत्साह देखने को मिलता है। मंडल साल भर में बुजुर्गों की प्रेरणा से सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। युवा वर्ग बढ़ चढ़कर उत्साहित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर परिवारिक माहौल में कार्यक्रमों का लुफ्त उठाता है। प्रति वर्ष अनुसार मंडल द्वारा चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कालोनी से विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत महिला पुरूष व बच्चे लगातार बोल बम का उद्घोष कर रहे थे। पूरी विधि विधान से मंदिर में शिवजी की पूजा अर्चना व दुग्ध जलाभिषेक कर मंदिर पुजारी द्वारा मंडल को संकल्प दिलवाया गया। तत्पश्चात कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। कांवड़ यात्रा के शुभारंभ में समाज के वरिष्ठ जन, समाज के अध्यक्ष, महामंत्री विजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल मनीष अग्रवाल, योगी अग्रवाल, कैलाश मुरारका व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कांवड़ यात्रा चौबे कॉलोनी स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर समता कॉलोनी अग्रसेन चौक आमापारा लाखे नगर सुंदर नगर होते हुए हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर महादेव घाट पहुंची। रास्ते में जगह-जगह कावड़ यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा प्रसादी पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई। पूरे रास्ते क्रमबद्ध कांवड़िए ओम नम:शिवाय , बोल बम के जयकारे कर रहे थे। कांवड़ यात्रा में लगभग 250 से भी अधिक संख्या में लोग शामिल थे। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद प्रसादी की व्यवस्था समिति की ओर से की गई थी।