रायपुर। रायपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ एवं समाज सेवी डॉ अजय सहाय को जनपथ दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में समाज कल्याण के लिए ग्लोबल इन्फ्लूएंसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लोकसभा सांसद डॉ किरीट सोलंकी ने प्रदान किया। ग्लोबल इंटिलेक्चूअल्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में देश भर से आए तीन सौ से अधिक समाज सेवियों, शिक्षाविदों, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।