मिसाल न्यूज़
रायपुर। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज़’ 24 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के मोर माटी एप्प पर शाम 4 बजे से आ जाएगी।
यह फ़िल्म विगत 27 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म ने 56 दिनों तक मल्टीप्लेक्स में चलने का रिकॉर्ड बनाया। इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रीमण्डल के साथ देखा था और टैक्स फ्री की घोषणा की थी। साथ ही छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने भी इस फिल्म को देखकर निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा समेत अन्य कलाकारों को सम्मानित किया था। ये पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है जिसे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश के अन्य भागों में भी प्रदर्शित किया गया था। अब ये फिल्म ओ टी टी प्लेटफार्म मोर माटी एप पर २४ सितम्बर से उपलब्ध रहेगी। इसे देखने २९ रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट के अलावा इसमें कूपन सिस्टम भी पहली बार प्रयोग में लाया जा रहा है। वे लोग जो ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकते वे कूपन खरीदकर फिल्म देख सकेंगे। निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि इसे एंड्राइड के साथ साथ एप्पल के iphone पर भी देखा जा सकेगा। देश के साथ विदेशों में भी यह फिल्म देखी जा सकेगी।