मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं नगर निगम कमिश्नर तथा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्टोरेट परिसर के मुख्य द्वार के समीप छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरे करें, ताकि जल्द ही लोकार्पण भी किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।