रायपुर। रायपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ, समाज सेवी एवं फिल्मकार डॉ अजय सहाय को दिल्ली में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल जी डी बक्शी थे। बॉलीवुड अभिनेता व मशहूर गायक अरूण बक्शी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर देश के लगभग सभी राज्यों से वहां के प्रतिनिधि पवित्र मिट्टी ले कर आए और उस मिट्टी से भारत का नक्शा तैयार किया गया। राज्यों की मिट्टी से राष्ट्र का यह निर्माण एकता और अखंडता का प्रतीक था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया।