मिसाल न्यूज़
खैरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 10 नवंबर को विद्यार्थियों की एक रैली निकाली गई।
विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी (स्वीप) डाॅ. अजय पांडेय ने बताया कि कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर के निर्देशानुसार इस रैली में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी,विद्यार्थी, शोधार्थी, संगतकार समेत विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन और तख्तियों के जरिए रैली के दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में हर नागरिक की सहभागिता का संदेश दिया। इस मौके पर अधिष्ठाता (संगीत संकाय) प्रो. डाॅ.नमन दत्त, डाॅ. शिवनारायण मोरे, डाॅ. अजय पांडेय, डाॅ. हरिओम हरि, डाॅ. लिकेश्वर वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी विनोद डोंगरे, डाॅ. विवेक नवरे, ईशान दुबे, स्तुति सिंह, आसिफ जमाल समेत विश्वविद्यालय परिवार मौजूद था।