मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने टाटीबंध चौक के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने टाटीबंध चौक में वर्तमान में हो रही यातायात की समस्या को दूर करने के उपाय, ब्रिज निर्माण उपरांत की यातायात सुगमता के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। टाटीबंध चौक में फ्लाईओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण हेतु भू अर्जन किए गए दुकानों को कलेक्टर की उपस्थिति में तोड़ने की कार्यवाही की गई। सभी संबंधितों को मुआवजा राशि दी जा चुकी है।सड़क निर्माण के दौरान रोड में आने वाले विद्युत खंभों को तीन दिवस के भीतर सड़क किनारे शिफ्ट करने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा।
कलेक्टर डॉ भुरे ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों, ठेकेदारों एवं सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूरे करने कहा। उन्होंने 26 जनवरी तक फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण करने कहा। ठेकेदार द्वारा भी उक्त समय तक चालू करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ,एसडीएम देवेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी यातायात, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।