मिसाल न्यूज़
फिल्मों में हीरो हीरोइन की कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जिन्हें देखना दर्शकों को ख़ूब पसंद आता है। ऐसी ही 1 जोड़ी है मन कुरैशी और मुस्कान साहू की। पहली फिल्म ‘बी.ए. फर्स्ट ईयर’ में मन कुरैशी और मुस्कान साहू की जोड़ी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। यह जोड़ी अब एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘साथी रे’ में भी नज़र आने वाली है।
अनुपम भार्गव
फिल्म के निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया कि मन और मुस्कान की जोड़ी और ट्यूनिंग कमाल की है। पूरे शूटिंग के दौरान दोनों के साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया। एक तो दोनों मजे हुए कलाकार हैं ऊपर से इनकी ट्यूनिंग काबिले तारीफ है। ‘साथी रे’ से पहले मन और मुस्कान तीन फिल्में कर चुके हैं, तीनों ही सफल रहीं। यही कारण है मैंने ‘साथी रे’ में इन दोनों की जोड़ी को रिपीट करने का फैसला किया। ‘साथी रे’ में दोनों ने कमाल का अभिनय किया है। फिल्म 1 दिसंबर को सुनहरे पर्दे पर आ रही है। हमने बिल्कुल नये सब्जेक्ट पर काम किया है इसलिए फ़िल्म की कहानी पर ज़्यादा कुछ बोल नहीं रहे हैं। हम चाहते हैं दर्शक इसका आनंद सीधे सिनेमा हॉल में जाकर लें।