मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर के चर्चित सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप ने अपना विज्ञापन स्ट्रीट पोल पर लगवा दिया था। नगर निगम ने उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।
सिंघानिया बिल्डकॉन का विज्ञापन स्ट्रीट पोल पर लगे होने की शिकायत नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के पास पहुंची थी। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश निगम के जोन क्रमांक 8 को दिए। जोन 8 के कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियन्ता संजय शर्मा एवं नगर निवेश उप अभियन्ता सुश्री रुचिका मिश्रा ने स्वयं स्थल पर पहुंचकर उस विज्ञापन बोर्ड को उतरवाया। कबीरनगर क्षेत्र में स्थित सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप प्रबंधन पर सम्पति विरुपण की कार्यवाही करते हुए 5 हजार रूपये का जुर्माना ठोका गया।