मिसाल न्यूज़
रायपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश के इंदौर में चली, जिसमें रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने हिस्सा लिया। जुनेजा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सौजन्य मुलाक़ात भी की।
उल्लेखनीय है कि भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का संदेश देते हुए राहुल गांधी नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकली हुई है। इंदौर में आज सुबह विधायक कुलदीप जुनेजा काफ़ी दूर तक राहुल गांधी के साथ चले। राहुल ने जुनेजा से पूछा कि “क्या हाल है स्कूटर वाले विधायक जी?” जुनेजा कहा कि “भैया स्कूटर आज भी चल रही है। आप जब भी छत्तीसगढ़ आएं एक बार मेरी स्कूटर पर जरूर सवार हों। ऐसी मेरी इच्छा है।” इसके पश्चात् जुनेजा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर एवं पार्षद आकाश तिवारी मौजूद थे।