मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के स्टार कलाकार मन कुरैशी, जानी-मानी एक्ट्रेस मुस्कान साहू, डायरेक्टर अनुपम भार्गव एवं प्रोड्यूसर रेनू वर्मा ने आज कैफे राग में ‘मिसाल’ का नया अंक जारी किया। इस दौरान ‘मिसाल’ के संपादक अनिरुद्ध दुबे एवं पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार उपस्थित थे।