रायपुर। गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ (नई दिल्ली) पर होने वाली परेड के लिए एनसीसी व एनएसएस के छात्रों का चयन हो चुका है। 26 जनवरी को पहली बार छत्तीसगढ़ के 30 कैडेट्स राजपथ पर परेड करते हुए दिखाई देंगे। पिछले साल सिर्फ नौ एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया था। इस साल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ यूनिट के तीनों विंग से 121 कैडेट्स राजपथ पर परेड करते दिखेंगे। एनसीसी कैडेट्स का अंतिम चयन हो चुका है। रायपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने चयनित प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली रवाना किया। जुनेजा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के गौरव हैं। आपने चयनित होकर हमारे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आप लोग देश के चुनिंदा क्षेत्र में एक से बढ़कर एक एक उपलब्धियां हासिल की है। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप के बिग्रेडियर आशीष कुमार दास सहित एनसीसी कैडेट्स के प्रमुखजन उपस्थित थे।
विधायक जुनेजा ने एनसीसी कैडेट के प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस परेड के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
