मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम का बकाया राजस्व वसूली अभियान जारी है। इसी कड़ी में अवंती बाई लोधी चौक के पास क्रिस्टल ऑर्केड स्थित 7 दुकानों को सील किया गया। इन 7 दुकानों का 1 लाख 98 हजार 983 रुपये टैक्स बकाया था।
क्रिस्टल ऑर्केड नगर निगम के जोन क्रमांक 3 में आता है। जोन के राजस्व विभाग ने पड़ताल में पाया कि क्रिस्टल ऑर्केड की 7 दुकानों को संपत्ति कर आ नहीं रहा है। राजस्व विभाग की टीम आज दोपहर क्रिस्टल ऑर्केड पहुंची, जहां दुकान नं. 504 (अजय कुमार खेरिया), दुकान नं. 133 (श्रीमती सरिता गोयल), दुकान नं. 138 (श्रीमती आशा राठौर), दुकान नं. 140 (श्रीमती प्रीति सिन्हा), दुकान नं. 212 (सिकाई इन्टरप्राईजेस प्रा. लि.), दुकान नं. 213 (रमन गोयल), दुकान नं. 214 (योगेश गोयल) को सील कर दिया। इसी तारतम्य में शांति नगर में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन पार्किंग का 3 लाख 91 हजार 584 रू. संपत्ति कर बकाया था। इस जगह को भी सील किया गया। नवदीप सिंह चांवला मारूति सुजुकी ड्राईविंग स्कूल को सील किया गया। इस संस्थान पर 1 लाख 80 हजार 930 रू. संपत्ति कर बकाया था। निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार जोन आयुक्त राकेश शर्मा के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में सभी कार्यवाही की गई।