मिसाल न्यूज़
रायपुर। सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा में नीरज वर्मा के श्रेष्ठ स्टूडियो का उद्घाटन छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर मोहन सुंदरानी ने किया। यह छत्तीसगढ़ का पहला 7.1 डीटीएस स्टूडियो है।
नीरज वर्मा को सिनेमा एवं अलबम के पोस्ट प्रोडक्शन काम का बरसों पूराना अनुभव रहा है। उन्होंने सुंदरानी प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गोलमाल’ का निर्देशन भी किया था। उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक व्दय सतीश जैन एवं मनोज वर्मा समेत लखी सुंदरानी, प्रकाश अवस्थी, सुनील तिवारी, शैलेन्द्रधर दीवान, गोपेन्द्रधर दीवान, अमित जैन, अनुमोद राजवैद्य, अनुराग शर्मा, विजय मिश्रा, मनीष मानिकपुरी, पूरन किरी, क्रांति दीक्षित, गंगा सागर पंडा, रवि साहू, संतोष सारथी, सुनील बजाज, प्रमोद मानिकपुरी, रुपेश निर्वा, राज वर्मा, राकेश मिश्रा, अमित प्रधान, संतोष कुर्रे एवं सूरज महानंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्रेष्ठ स्टूडियो में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘वैदेही’ एवं ‘दुल्हे राजा’ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम होने जा रहा है।