मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज तेलीबांधा में एक कार्यक्रम के बीच मंच से घोषणा की कि ऑक्सीजोन के नाम पर खालसा स्कूल के सामने से जिन 70 दुकानदारों को हटाया गया था उनका व्यवस्थापन हमारी सरकार करवाने जा रही है। व्यवस्थापन की प्रक्रिया में नगर निगम प्रशासन अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है।
तेलीबांधा में कार्यक्रम के पश्चात् मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि पिछली सरकार ने व्यवस्थापन के लिए बिना कोई उचित जगह देखे ऑक्सीजोन के नाम पर लाइन से 70 दुकानों को तोड़ गिरवाया था। प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने स्वयं व्यवस्थापन के मुद्दे को संज्ञान में लिया। महापौर एजाज ढेबर के प्रयासों से 70 दुकानदारों के व्यवस्थापन का प्रस्ताव नगर निगम की सामान्य सभा में सर्वसम्मति से पास हुआ। सामान्य सभा में विपक्षी भाजपा पार्षदों ने पूरी संंवेदनशीलता दिखाते हुए व्यवस्थापन के प्रस्ताव का समर्थन किया। निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर अधिनस्थ अफसरों के माध्यम से व्यवस्थापन की प्रक्रिया सतत् आगे बढ़ रही है। व्यवस्थापन की कार्यवाही जल्द होगी।