रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज काशीराम नगर में 12 लाख के नाली निकासी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमेन व्दय सुनील छतवानी एवं सी एस ठाकुर तथा कॉलोनीवासी उपस्थित थे। कॉलोनियों के अपशिष्ट जलों के प्रबंधन को देखते हुए नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण सुयोग विहार से उद्योग भवन तक किया जाएगा। बरसात के पहले यह कार्य पूर्ण हो जायेगा। क्षेत्रवासियो ने जुनेजा से कॉलोनी में पेवर्श ब्लॉक की मांग की जिस पर उन्होंने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सागर दुलानी,विक्की वाधवानी,अमर बजाज, विकास ठाकुर, रानू कुर्रे, जित्तू बारले, विजय कुमार सोनी, प्रकाश त्रिवेदी, डॉक्टर सुनील अग्रवाल, जगेंद्र सिंह, असीम पटनायक एवं मनिंदर पाल सिंह सूरी उपस्थित थे।