मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने टाटीबंध चौक के निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने कहा।उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने तथा जाम की स्थिति ना लगने देने,कोई दुर्घटना ना हो उसके सुरक्षा के उपाय करने,ब्रिज के ऊपर लोड टेस्टिंग प्रारंभ करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों, ठेकेदारों एवं सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूरे करने कहा। उन्होंने आगामी 15 दिनों में फ्लाई ओव्हर का कार्य पूर्ण करने कहा। ठेकेदार द्वारा भी उक्त समय तक चालू करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सीएसईबी , निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ,एनएचएआई, ट्रैफिक, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।