मिसाल न्यूज़
रायपुर। वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर तथा रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने मौदहापारा साबुन बाड़ा दरगाह परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 25 लाख की लागत से यह निर्माण होने जा रहा है। कुलदीप जुनेजा ने रहवासियों से चर्चा कर सुझाव लिए। साथ ही उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप निर्माण कार्य करने आश्वस्त किया। यह भवन सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर मोहम्मद अरशद भाई, पार्षद अनवर हुसैन, मुनीर भाई, गफ्फू भाई, मुजीर भाई, मुख्तियार अशरफी, मतलूफ अली, अशरफ, अब्दुल हनीफ, रफ्फू भाई अशरफी, अकबर भाई, अनवर भाई, नाजिद, इरशाद, इब्राहिम, नवाज एवं मोहम्मद आमिर उपस्थित थे।