‘राम’, ‘वैदेही’ एवं ‘जानकी’ के त्याग व बलिदान की गरिमामयी कहानी… 9 से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में

मिसाल न्यूज़

रायपुर। सिद्धेश्वरम मूवीज़ एंड इंटरटेनमेंट, सतीश प्रोडक्शन एक्स व 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘वैदेही’ 9 जून को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।

‘वैदेही’ नारी शक्ति के त्याग और बलिदान की कहानी पर आधारित है। नारी शक्ति की भूमिका में नज़र आएंगी श्रद्धा पाणीग्राही (वैदेही) एवं काजल सोनबेर (जानकी)। फ़िल्म के नायक विशाल दुबे हैं जिनके किरदार का नाम राम है। फ़िल्म के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान खींचा है। ट्रेलर देखकर लोगों में उत्सुकता है कि यह किस तरह का एक्सपेरिमेंट है। फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता मनीष मानिकपुरी एवं निर्देशक गंगा सागर पंडा का कहना है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में ‘वैदेही’ अपने आप में नया प्रयोग है। आधुनिक समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दे को इस फ़िल्म के माध्यम से सामने रखा गया है। ‘वैदेही’ से जुड़ी एक ख़ास बात यह भी है कि इस फ़िल्म के शूट शुरू होने से पहले अभिनेता पूरन किरी द्वारा सारे कलाकारों का 14 दिनों का वर्कशॉप लिया गया था। फ़िल्म के प्रमुख कलाकार विशाल दुबे, श्रद्धा पाणीग्राही, काजल सोनबेर, रवि साहू, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, विक्रम राज, नीरज उइके, सागर पंडा, अंजली सिंह, दिव्या नागदेवे, अनुसुइया मानिकपुरी, काजत कौशिक एवं संपदा मानिकपुरी हैं।

टीम ‘वैदेही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *