मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर शहर की सीमा पर बन रहे टाटीबंध फ्लाई ओवर का कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुनः निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ओवर ब्रिज का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जुलाई में इसके बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। इसकें पूर्ण होने से रायपुर शहर वासियों को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी। रायपुर से दुर्ग-भिलाई आने-जाने वाले वाहनों को आसान मार्ग मिलेगा, समय की बचत भी होगी। कलेक्टर ने ब्रिज के दोनों किनारों पर संकेतक, शाईन बोर्ड और लाईटिंग की सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
टाटीबंध ओवर ब्रिज रायपुर और दुर्ग को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बनेगा। इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर से अधिक है। इस ओवर ब्रिज में दुर्ग से आने वाले वाहनों को तीन विकल्प मिलेंगे। पहला रिंग रोड नं.-02 से उतरकर भनपुरी की तरफ, दूसरा भारत माता स्कूल की उतरकर एम्स रविशंकर विश्वविद्यालय की तरफ और तीसरा सरोना की ओर उतरकर रिंग रोड़ नं.- 01 की तरफ। रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन सरोना की तरफ से चढ़कर ब्रिज क्रास करके कुम्हारी की ओर उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि इस फ्लाईओवर में रिंग रोड नं-02 और एम्स की ओर से नही चढ़ सकेंगे।