मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के डायरेक्टर गंगा सागर पंडा ने मरणोपरांत नेत्र दान की घोषणा की है। उन्होंने आज किरोड़ीमल शासकीय हॉस्पीटल रायगढ़ में इस आशय का फार्म जमा किया। उल्लेखनीय है कि गंगा सागर पंडा व्दारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘वैदेही’ का हाल ही में प्रदर्शन हुआ है। यह एक पारिवारिक फ़िल्म है। वैदेही को सबसे ज़्यादा महिला वर्ग ने सराहा। खुद पंडा ने इस फ़िल्म में डॉक्टर की भूमिका निभाई है। पंडा कहते हैं कि “डॉक्टरी के प्रोफेशन को मैं काफ़ी आदर भाव से देखता हूं। यही वज़ह है कि इस रोल को खुद करने का निश्चय किया। काफ़ी दिनों से मेरे मन में यह बात रह-रहकर उठ रही थी कि इस जीवन के बाद भी मेरी आंखें किसी के काम आए। यही कारण है कि मैंने नेत्र दान की घोषणा की।”