संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- सोचे हुए सारे काम पूरे, बस ‘फ़िल्म सिटी’ का निर्माण नहीं हो पाया

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपने चार साल के कार्यकाल के पूरे होने पर खुले मन से स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे खाते में कई उपलब्धियां दर्ज हैं लेकिन फ़िल्म सिटी के निर्माण का काम नहीं हो पाया। हम आशावादी हैं। इस काम को भी पूरा करेंगे।

आज मीडिया से बातचीत करते हुए अमरजीत भगत ने कहा कि फ़िल्म सिटी बनाने के लिए हमें नया रायपुर में जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई। महासमुन्द जिले में जाकर भी हम जमीन देखे हैं। फिर भी हमारी पहली प्राथमिकता नया रायपुर है। एनआरडीए (नया रायपुर विकास प्राधिकरण) यदि हमें जमीन उपलब्ध करा देता है तो इस काम को लेकर आगे बढ़ेंगे। मंत्री पद पर रहते हुए मैं जितने काम लेकर चला था उनमें बस यही एक काम बचा है, बाकी सभी पूरे हुए। भगत ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव-गांव में रामायण कराने की परंपरा शुरु की। पहली बार सांस्कृतिक परिषद का गठन किया गया, जिसके अंतर्गत 7 अकादमी संचालित हैं। लोक कला और लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने चिन्हारी पोर्टल चलाया गया है। इसमें 8 हजार 500 कलाकार पंजीकृत हैं।कलाकारों के भुगतान को लेकर नये नियम बनाए गए हैं।  लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। संस्कृति विभााग व्दारा भारत भवन, मानव संग्रहालय एवं विवेकानंद स्मृति संस्थान  का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कलाकार विदेशों में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें इस हेतु भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली, आईसीसीआर एवं राज्य शासन के बीच एमओयू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *