रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने क्षेत्रवासियों के आग्रह पर रमन मंदिर वार्ड स्थित काली नगर जाने वाली सड़क पर बन रहे डिवाइडर निर्माण को रुकवाया। डिवाइडर निर्माण रेलवे द्वारा करवाया जा रहा है। यहां पर अंडर ब्रिज के कारण वैसे भी जाम की स्थिति बनी रहती है। यदि डिवाइडर बना तो काली नगर से मुख्य सड़क की कनेक्टिविटी टूट जायेगी। ऐसा हुआ तो रहवासियों को आपातकालीन सेवाओं की स्थिति में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जुनेजा ने रेलवे मंडल प्रबंधक संजीव गुप्ता से बात कर इस कार्य को रोकने कहा है।
जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए जुनेजा ने डिवाइडर निर्माण रुकवाया
