मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिसंबर में होने जा रहे चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में 4 जुलाई को राजधानी मेडिकल कॉलेज सभागार में रायपुर उत्तर विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर सुबह 10ः00 बजे से शुरू होकर शाम 5ः00 बजे तक चलता रहा।
वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री भूपेष बघेल तथा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण शिविर में सीएम के सलाहकार राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बूथ मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण दिया। मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने कांग्रेस के इतिहास व कांग्रेस के अब तक हुए नेताओं के बलिदान पर विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा ने भूपेश सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इससे हो रहे फायदों को बताया। जयवर्धन बिस्सा एवं आयुष पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने व भाजपा के द्वारा दुष्प्रचार का जवाब देने के तरीके बताए।
प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, पार्षद आकाश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपा बग्गा, अरूण जंघेल, पार्षद कामरान अंसारी, अंजनी विभार, सुनील भुवाल, रितेश त्रिपाठी, सुंदर जोगी, बंटी होरा, अमितेश भारद्वाज, अनवर हुसैन, शीतल कुलदीप गोगा, पुरुषोत्तम बेहरा, जी. श्रीनिवास एवं अन्य नेता व कार्यकर्तागण शामिल हुए।