मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविजन प्रोग्राम प्रोड्यूसर एसोसियेशन (सीसीटीपीए) की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मिलकर अनुरोध करेगा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण के लिए भविष्य में जो भी सब्सिडी राशि दी जाएगी वह सम्मानजनक हो।
बैठक में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन, महासचिव मनोज वर्मा, सतीश जैन, शैलेन्द्रधर दीवान एवं सुनील तिवारी मौजूद थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन ने ‘मिसाल न्यूज़’ से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जो नई फ़िल्म पॉलिसी बनी है उसमें हमारे एसोसिएशन को विशेष स्थान दिया गया है। कुछ मुद्दों पर अंतिम निर्णय लेने एसोसिएशन अधिकृत रहेगी। एसोसिएशन को फिल्म पॉलिसी में जो महत्व दिया गया है उसके लिए हमारे संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित करेगा और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए सब्सिडी सम्मानजनक हो समेत कुछ अन्य मुद्दों पर उनके समक्ष सूझाव भी रखेगा।