मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव और एक्टर निर्देशक अनुपम भार्गव की जोड़ी एक बार फिर एक नई फिल्म लेकर आ रही है- ‘आर आर आर’ यानी ‘राजू राजा रानी।’ अनुपम भार्गव ने बताया कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका मैं स्वयं करने जा रहा हूं। गोपाला सोनी और तिलांजलि गोस्वामी की अहम् भूमिकाएं हैं। यह कॉमेडी परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु होगी। निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हम लगातार नए चेहरों को मौका दे रहे हैं। नए कंटेंट पर फोकस कर रहे हैं। दर्शकों को ‘राजू राजा रानी’ जरूर पसंद आएगी। फिल्म में गीत रज्जू रायपुरिया और संगीत पुष्पेंद्र साहू का है। लेखक मनीष हैं। निर्देशक अनुपम भार्गव होंगे। फिल्म सितंबर या अक्टूबर में रिलीज होगी।