रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में 12 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्रीगण तथा नेता व कार्यकर्ता काला मास्क लगाकर गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह में बैठे। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा अपने विशाल दल बल के साथ सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे और मौदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।