रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने डॉ भीम राव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) प्रबंधन को आज 2.50 लाख का डबल डेकर बॉडी फ्रीजर प्रदान किया। जुनेजा लंबे समय से मेकाहारा में मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें इस दिशा में काम करते रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कॉलेज की डीन डॉ तृप्ति नगरिया एवं अधीक्षक डॉ एस.बी.नेताम की उपस्थिति में शव गृह प्रमुख डॉ. आर.के. सिंह को नया शव फ्रीजर प्रदान किया। अस्पताल प्रशासन ने इस नेक कार्य के लिए जुनेजा को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ मिथलेश चौधरी, पार्षद रितेश त्रिपाठी, सेवक महानंद, डॉ. पी के खोडियार, राकेश धोत्रे, डॉ जागृति अग्रवाल एवं डॉ दिवाकर धुरंधर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।