मिसाल न्यूज़
29 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ में संगीता निषाद एक्ट्रेस इशिका यादव की चाची के किरदार में दिखेंगी। संगीता कहती हैं- “मिस यू मोर स्वीट हार्ट के साथ सबसे ज़्यादा ख़ास यह है इसका पुर्नजन्म की कहानी का होना। यह मोहब्बत के साथ एक्शन-मारधाड़, कॉमेडी व गीत-संगीत से सजी फ़िल्म है।”
‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ का एक दृश्य
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान संगीता निषाद ने बताया कि “इस फ़िल्म का काम कब शुरु होकर कब ख़त्म हो गया पता ही नहीं चला। शूट के वक़्त माहौल पूरी तरह पारिवारिक था। इसका श्रेय प्रोड्यूसर शेखर चौहान को जाता है। इससे पहले शेखर जी की एक और फ़िल्म ‘मया होगे रे’ कर चुकी हूं। फ़िल्म का बड़ा हिस्सा धमतरी की एक हवेली में शूट हुआ है। वह पुरानी हवेली ने एक अलग ही अनुभव दिया। रात में जब कभी तेज हवाएं चलतीं तो वातावरण डरावना सा हो जाता था। इस तरह की लोकेशन में काम करने में शेखर जी को महारत हासिल है। वे तो अपनी अगली फ़िल्म का कुछ हिस्सा विदेश में शूट करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ में हीरो शेखर जी का बेटा भूपेश है। भूपेश के बारे में यही कह सकती हूं कि काफ़ी मेहनती हीरो है। उसकी और इशिका यादव की जोड़ी काफ़ी अच्छी लगेगी। इशिका काफ़ी टैलेंटेड है। सही अवसर मिले तो अपने काम में बेहतर छाप छोड़ जाने वाली एक्ट्रेस है। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ‘गुईयां’ की अपार सफलता के तूरंत बाद मेरी दूसरी फ़िल्म ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ आ रही है। ‘गुईयां’ में मेरी भूमिका स्टार कलाकार अमलेश नागेश की मां की रही। उससे पहले अमलेश नागेश की सुपर-डुपर हिट फ़िल्म ‘ले सुरु होगे मया के कहानी’ में भी मेरा अहम् रोल था। 2023 का यह साल मेरे लिए काफ़ी अच्छा रहा है।”