मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपर विलेन क्रांति दीक्षित की तो आने वाली फ़िल्मों की मानो लाइन लगी हुई है। 29 दिसंबर को उनकी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। क्रांति बताते हैं- “मिस यू मोर स्वीट हार्ट में मेरा जवानी से लेकर बूढ़ापे तक का करैक्टर सामने आएगा। मेरे फ़िल्मी कैरियर में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।“
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान क्रांति दीक्षित ने बताया कि “मिस यू मोर स्वीट हार्ट की कहानी पुर्नजन्म पर आधारित है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में ऐसा प्रयोग बहुत कम लोग करते दिखते हैं, जैसा कि प्रोड्यूसर शेखर चौहान ने किया। शेखर चौहान के साथ यह मेरी पहली फ़िल्म है। उनके बेटे भूपेश चौहान फ़िल्म के हीरो हैं। भूपेश इससे पहले ‘मया होगे रे’ कर चुके हैं। पर्दे पर भूपेश और इशिका यादव की जोड़ी काफ़ी अच्छी लगेगी। भूपेश जहां अपनी अभिनय प्रतिभा को निखार रहे हैं, वहीं इशिका का काम पूर्व में ‘नवा बिहान’ में पसंद किया जा चुका है। मुझे लगता है कि आने वाले समय में इशिका अपने काम की अलग छाप छोड़ेगी। भूपेश जितने मेहनती हैं, उतने ही डाउन टू अर्थ हैं। पूरे शूट के दौरान कहीं कोई टेंशन देखने नहीं मिला। धमतरी एवं पाटन में फ़िल्म शूट हुई और शूट के दोनों दौर में ऐसा लगा कि पिकनिक मनाने आया हुआ हूं। ऐसा अनुभव बहुत ही कम फ़िल्मों में मिल पाता है। ऐसा तभी होता है जब काम करने की पूरी आज़ादी हो, जो कि इस फ़िल्म में मिली। इसका श्रेय मैं प्रोड्यूसर शेखर चौहान और डायरेक्टर तम्बी (जॉनसन अरुण) दोनों को दूंगा।“