मिसाल न्यूज़
12 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘माटी पुत्र’ में जानी-मानी एक्ट्रेस मुस्कान साहू हीरो शिवा साहू के अपोज़िट नज़र आएंगी। मुस्कान का मानना है कि ‘माटी पुत्र’ जैसी कहानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अब तक नहीं आई है। उनका कहना है- “छत्तीसगढ़ को किसी को गहराई से समझना हो तो वह ‘माटी पुत्र’ देख ले।“
‘मिसाल न्यूज़’ ने ‘माटी पुत्र’ को लेकर मुस्कान से बातचीत की, जिसके मुख्य अंश यहां प्रस्तुत हैं…
0 ऐसा क्या रहा कि मुस्कान लंबे समय बाद पर्दे पर आ रही हैं…
00 हां यह सही है कि ‘साथी रे’ के लंबे समय के बाद दर्शक अब ‘माटी पुत्र’ में मुझे देखेंगे। रुक-रूककर फ़िल्में करना ज़्यादा अच्छा होता है। कई बार एक ही एक चेहरे को देखकर लोग बोर होने लगते हैं। मैं चाहती थी कि कोई ऐसी फ़िल्म मिले जिसका कॉसेप्ट एकदम अलग हटकर हो। छत्तीसगढ़ में ज़्यादातर फ़िल्में प्रेम कहानी पर बनती रहीं। ‘माटी पुत्र’ में सारा जोर माटी पर है। ‘माटी पुत्र’ की कहानी सुनकर मैं यह फ़िल्म करने सहर्ष तैयार हो गई।
0 ‘माटी पुत्र’ के प्रति इतना गहरा लगाव! थोड़ा और प्रकाश डालें…
0 किसान की ज़मीन को लेकर संघर्ष है। छत्तीसगढ़ के किसान के हाथ में वह हूनर है जो बंजर ज़मीन पर भी फसल उगाने की ताकत रखता है। ज़मीन पर भू माफ़िया की गिद्ध दृष्टि पड़ जाती है। किसान अपने हक़ के लिए खड़े हो जाता है। फिर होता है भू माफ़िया और किसान के बीच जबरदस्त संघर्ष। फिर कहूंगी कि ऐसी कहानी पर छत्तीसगढ़ में अभी तक कोई फ़िल्म नहीं बनी है।
0 माटी पुत्र में हम कैसी मुस्कान को देखेंगे…
00 एक चुलबूली लड़की की भूमिका है। जो बोलती कम है। इशारों में ज़्यादा बात करती है। पूरा जोर एक्सप्रेशन पर है।
0 हीरो शिवा साहू एवं डायरेक्टर संतोष देशमुख के साथ कैसा एक्सपीरियेंस रहा…
00 संतोष सर एवं शिवा जी दोनों की यह डेब्यू फ़िल्म है। दोनों ही ने इस फ़िल्म के लिए कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी। न तन से, न मन से और न ही धन से।
0 गानों के बारे में क्या कहेंगी…
00 5 गाने हैं। सभी गाने काफ़ी अच्छे बन पड़े हैं। ख़ासकर “अमराई म…।“ आपने गानों के बारे में पूछा लेकिन अपनी तरफ से एक्शन को लेकर भी कुछ कहना चाहूंगी। कमाल के एक्शन सीन बन पड़े हैं। इसके लिए हैदराबाद से एक्शन मास्टर सतीश अन्ना को बुलाया गया था।
0 मुस्कान की और आने वाली फ़िल्म…
00 ‘पाइलीखंड’, जिसकी कहानी हीरे जैसे कीमती रत्न के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फ़िल्म में मेरा किरदार पुलिस अफ़सर का है।