महापौर एजाज़ ढेबर ने लगाई जन चौपालः अधिकांश लोगों ने की मकान की मांग

मिसाल न्यूज़

रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने नलघर के समीप स्थित अपने शासकीय आवास में सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे का जनता दरबार प्रारम्भ किया है। इस जन चौपाल में महापौर सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को जनसमस्याओं एवं मांगों से अवगत होकर उनके त्वरित निदान हेतु ठोस पहल करेंगे। महापौर की आज की जन चौपाल में 100 से ऊपर लोग पहुंचे। क़रीब 60 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकांश लोगों ने महापौर से नगर निगम क्षेत्र में मकान दिलवाने की मांग की।

कोई भी नागरिक जनचौपाल में आकर महापौर से सीधे मिलकर उन्हें अपनी मांगों एवं समस्याओं से अवगत करवा सकता है। महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि जन चौपाल में आने वाले नागरिकों के चेहरे पर लौटते समय मुस्कान हो। इसके अलावा महापौर के आदेशानुसार हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार, रविवार को एल्डरमेन अफरोज अंजुम जन चौपाल में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक उपस्थित रहकर नागरिकों की मांगे एवं समस्याएं सुनेंगे। उनके त्वरित निदान हेतु वे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे। आज जन चौपाल के दौरान महापौर के साथ मुख्य रूप से एल्डरमेन शमसुल हसन नम्मू एवं अफरोज अंजुम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *