रायपुर जयस्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग का तीसरा फ्लोर यू ट्यूबरों के नाम… एमआईसी की बैठक में बड़ा निर्णय…

मिसाल  न्यूज़

रायपुर। यू ट्यूबर लोगों को मंच देने नगर निगम बड़ा काम करने जा रहा है। जयस्तंभ चौक के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के तीसरे फ्लोर पर यू ट्यूबरों के लिए शूटिंग समेत एडिटिंग एवं डबिंग के लिए जगह बनाई जाएगी। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में आज हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में यह निर्णय हुआ।

मल्टीलेवल पार्किंग का तीसरा फ्लोर छह हजार वर्ग फुट से भी ज्यादा का है। यहां नगर निगम वर्किंग एण्ड इनोवेशन सेंटर बनाते हुए यू ट्यूबरों के लिए संभावनाओं के नये व्दार खोल रहा है। देश के कुछ महानगरों में इस तरह का प्रयोग हो चुका है।  एमआईसी की बौठक में नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा समेत एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्री कुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, सुन्दरलाल जोगी, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, सहदेव व्यवहार, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, सभी जोन कमिश्नर, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, विजय सिंह ठाकुर एवं कार्यपालन अभियंतागण उपस्थित थे। बैठक में कुल 16 विषयों पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *